गोपालगंज : शहर के अंबेडकर भवन में जिला चैंपियनशिप बैड¨मटन प्रतियोगिता में सोमवार की शाम विभिन्न वर्गों में ¨सगल्स के कई मुकाबले खेले गए। पहले दिन खेले गए अंडर 13 ¨सगल्स मुकाबजे में रेहान अहमद ने आशुतोष कुमार ¨सह को, सारंग शेखर शर्मा ने अमन कुमार ¨सह को, फरहान आजम ने इशु केडिया को हराकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया।
सोमवार की रात्रि खेले गए अंडर 17 ¨सगल्स के मुकाबले में सत्यम् कुमार ने दिलशाद अली को, मोहसीन अली ने प्रांजल श्रीवास्तव को, अंश श्रीवास्तव ने नितेश कुमार को, विपुल कुमार ने संदीप राज को एवं अभय कुमार ने राजकरण कुमार को हराया। अंडर 19 ¨सगल्स में रोहन कुमार ने अफजल अशरफ को और राशिद अहमद ने मो. शमी को हराया। सभी विजयी खिलाड़ी इस जीत के साथ अपने-अपने वर्ग के अगले दौर में पहुंच गए हैं। मैच में अंपाय¨रग अब्दुस सलाम व कुमार तरूण भानू ने की। मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे। मौके पर जिला बैड¨मटन संघ के सचिव विजय कुमार राय, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, सलाहकार मनीष रंजन उर्फ ¨मकू ¨सह, कोषाध्यक्ष प्रकाशदीप कमल उर्फ संजय, टीएन श्रीवास्तव, डॉ. आशीष तिवारी, रजनीश, चितरंजन पटेल, शादाब परवेज, मुश्ताक, मोहन, विशाल राज, नीरज कुमार व सुमन कुमार आदि मौजूद थे।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_gopalganj-news-hindi.html