गोपालगंज : आज तिरबिरवां के ग्रामीणों में खुशी का लहर देखा गया उनका सपना साकार होता हुआ नजर आने लगा जिस रोड के लिए तिरबिरवां पंचायत के स्थानीय लोगो ने एक जोरदार प्रदर्शन किया था वो सड़क अब बनने लगा कल से उस सड़क का कार्य चालू हो गया मै बता देना चाहता हूँ की आज़ से लगभग 27 दिन पहले यानि 18 फरवरी 2018 को तिरबिरवां पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा इसी सड़क को पूरी तरह जाम किया गया था स्थानीय नेताओं के द्वारा समझने बुझाने के बाद लोगो ने उस पथ से राहगिरों को जाने और आने दी थे।
www.gopalganjnews.com टीम की बात वहा के सामाजिक कार्यकर्ता मो0 इरफ़ान अली गुड्डू से हुई तो उन्हों ने बताया कि हम सब का सपना पूरा हुआ इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर साहब को दिल से धन्यवाद दिया और बताया कि हम लोग जो हत्ताक्षर अभियान चलाया था उसमें लगभग 1150 साइन हो चूका हैं पर हम लोग अब यही उम्मीद करते हैं कि जो कार्य सरकार ने ठीकेदार साहब को सौपी हैं वो कार्य ठीक से करें ताकि 5 साल रोड चले नही तो इसके पहले भी कई बार ऐसा हुआ हैं कि ये रोड बनाता हैं और कुछ महीनों बाद ही टूटना चालू हो जाता हैं एक और साथी से बात हुआ जावेद अली जग्गू जी से जिन्होंने इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई हैं उन्होंने कहा कि ये रोड बन जाने से हमारे यहाँ की छात्रों को अब दिक्कत दूर हो जाएगी बादल यादव जी ने स्पष्ट किया कि हम लोग जो सपना देखे वो लगभग पूरा होता हुआ नजर आ रहा है।