सिवान: नगर थाना क्षेत्र अस्पताल मोड़ स्थित पाली गन हाउस में अनियमितता पाने पर मालिक व स्टाफ को एएसपी कांतेश मिश्रा व नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने मंगलवार की शाम हिरासत में लिया और खबर प्रेषण तक पूछताछ जारी रखा। जानकारी के अनुसार पाली गन हाउस के मालिक व उनका स्टाफ दुकान में बैठे थे कि तभी एएसपी व नगर थाना की पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंची और दुकान के मालिक व स्टाफ को हिरासत में लेकर नगर थाना चली गई। इस मामले में एएसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि पाली गन हाउस में रूटीन जांच किया गया था जिसमें
रखरखाव व आदि चीजों पर ध्यान दिया जाता है, इसमें कुछ अनियमितता पाई गई, इसी को लेकर दोनों को थाना में पूछताछ के लिए लाया गया है। पूछताछ जारी है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कुछ भी बताया जाएगा। वहीं अचानक शाम में पुलिस की संख्या बल को देखकर अस्पताल मोड़ पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ पुलिस कार्रवाई को देखने के लिए वहां एकत्रित हो गई। वहीं कुछ देर के लिए वहां जाम का भी नजारा रहा।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_siwan-news-hindi.html