गोपालगंज:जिले के फुलवरिया थाने से महज़ 500 मीटर की दूरी पर फंदे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, बगीचे में युवक का शव मिलने से इलाक़े फैली सनसनी गांव के लोग आपस में तरह तरह की बात करने लगें हैं पर अभी तक मृत होने का ख़ुलासा नही हो पाया हैं गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा फोन पर पुलिस को सुचना दी गई जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोसटमार्टम हेतु गोपालगंज सदर अस्पताल में तुरँत भेज दिया गया ।