गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव निवासी सुरेश कमकर तथा उनके भतीजा रवि कमकर की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित इसी गांव के निवासी खलील उल्लाह अंसारी के साथ ही उसकी पत्नी रेहाना खातून तथा पिता बशीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस बीच इस घटना को लेकर गोली के शिकार बने रवि कमकर के पिता विरेश प्रसाद के बयान पर खलील उल्लाह अंसारी, उसके पिता बशीर अहमद, पत्नी रेहाना खातून, कयूम अंसारी, हबीब उल्लाह अंसारी, जावेद अंसारी तथा सफीउल्लाह उर्फ पप्पू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_gopalganj-news-hindi.html