सिवान। जिले में पिछले दो दिनों में चोरों ने 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया और आसानी से फरार हो गए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की गश्त पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि रोजाना गश्त किया जा रहा है,लेकिन गश्त करने के बावजूद चोर आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस डाढ़ डाढ़ तो चोर पात पात रहने का काम रहे हैं। चोर कभी शहर में दुकानों को निशान बनाते हैं तो कभी किसी मोहल्ले के बंद घर को। इसके बाद जब पुलिस वहां जांच को पहुंचती है तो अगले दिन किसी ना किसी प्रखंड के बाजार स्थित दुकानों में हाथ साफ कर देते हैं। ऐसे में यह पुलिस के आलाधिकारी भी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्षों की क्लास लगा रहे हैं। लेकिन जब तक पुलिस के हाथ चोर नहीं लग जाते और चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लगता तब तक पुलिस की किरकिरी जमकर लोगों के बीच हो रही है। जिले के दारौंदा और पचरुखी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चोरों ने मंगलवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने जहां दारौंदा प्रखंड के डिब्बी बाजार में चार दुकान से नकद समेत 30 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली वहीं तथा लीला साह के पोखरा गांव में एक दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया। इसके बाद चोरों ने पचरुखी प्रखंड के माहपुर में एक घर, एक गुमटी तथा एक स्कूल से दो लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी। जानकारी के अनुसार दारौंदा थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने चार दुकानों ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। बताया जाता है कि डिब्बी बाजार में शिवनाथ ¨सह के हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर पेंट आदि समेत करीब बीस हजार रुपये की संपत्ति चुरा लिया। इसी बाजार पर रंजीत तिवारी की मोबाइल दुकान से करीब पांच हजार रुपये की संपत्ति तथा राम एकबाल ठाकुर की पान की गुमटी का ताला तोड़कर एक हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गई। वहीं चोरों ने देवेंद्र प्रसाद की विकास मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ दिया, लेकिन वहां चोरी नहीं हुई।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_siwan-news-hindi.html