मांझा। थाना में जब्त एक हजार लीटर शराब को उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन की देखरेख में मंगलवार को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कुल सात मामलों में बरामद शराब का विनष्टीकरण किया गया है। इस दौरान एक हजार लीटर नष्ट किया गया। मांझा थाना के अतिरिक्त गोपालपुर थाना, बरौली थाना व नगर थाना में भी जब्त शराब यहां लाकर विनष्ट किया गया। इस मौके पर सीओ आदित्य कुमार दास भी मौजूद रहे।