“रक्तदान है प्राणी पूजा, डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेट टीम इसके जैसा ना दान दूजा”
उपरोक्त पंक्ति को आज सार्थक करते नजर आए हमारे रवि कुमार सिंह जोकि गोपालगंज शहर के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाले हैं इनका ब्लड ग्रुप रेयर ग्रुप 0 निगेटिव है आज उन्होंने गोपालगंज के बगहा के रहने वाले मंजर इमाम जोकि डायलिसिस के लिए 0 नेगेटिव ब्लड के लिए तीन-चार दिन से परेशान थे जैसे ही डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के मेंबर को पता चला कि वह नेगेटिव ब्लड की जरूरत है तुरंत WhatsApp ग्रुप में डाला गया जिसमें रवि कुमार सिंह जो रामचंद्रपुर के निवासी हैं उन्होंने आकर सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अपना _ 0 नेगेटिव _ब्लड दान किया बल्कि यह एक हिंदू मुस्लिम कौमी एकता को मजबूत किया _ रवि कुमार _के जज्बे को सलाम और धन्य हो ऐसे माता-पिता को जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया
कहते हैं ना ……..
“जब रक्त की कमी से जाती है अपनों की जान,
तब समझ आता है क्या होता है रक्तदान ”
।
मैं डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम आज के वीर रक्तवीर रवि कुमार सिंह जी और जुनूनी समाजसेवी डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के सेवा भाव को देख सच में निशब्द हो गया हूं ।