सिवान। नगर थाना क्षेत्र के थाना मोड़ समीप रविवार की देर रात एक होमगार्ड के जवान को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
जिससे उसके सिर में चोट लग गई। घायल होमगार्ड के जवान का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है
कि देर रात थाना मोड़ के पास से एक बारात जा रही थी, उस बारात में शामिल कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था, इसकी सूचना जैसे ही होमगार्ड को लगी वह पूछताछ करने चला गया, लेकिन उसे अकेला पाकर लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और घटना के बाद फरार हो गए।
Source: https://www.jagran.com/bihar/siwan-homeguard-beaten-badly-18899196.html