नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन इजाफा देखने को मिला है। यह इजाफा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने और रुपये की गिरावट के कारण देखने को मिला है। आज दिल्ली और नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है। सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 37 पैसे से 53 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है।
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे, जबकि कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे, जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.13 रुपये, 72.24 रुपये, 75.77 रुपये और 72.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.18 रुपये, 65.95 रुपये, 67.18 रुपये और 67.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।