पटना से गोपालगंज जा रही बस में पैसे की बात को लेकर ड्राइवर और खलासी लड़ने लगे कि बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में पंद्रह लोग घायल हो गए है और जिसमें से सात की हालत गंभीर है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
मीरगंज थाने क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप पटना से आ रही राज सागर बस 4:00 बजे भोर में पलट गई। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर डीएम , एसपी व अन्य अधिकारी पहुंच गए। सभी घायल यात्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने मरीजों की चिंताजनक स्थिति देखते हुए एक महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया बाकी यात्रियों को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गिरफ्तार उप चालक द्वारा तथा यात्रियों द्वारा बताया गया कि ड्राइवर एवं उप चालक में बकझक के कारण गाड़ी गड्ढे में गिरी घायलों में टुनी देवी वीरेंद्र चौहान जितेंद्र राय सुखी देवी गोरख सिंह देवेंद्र शाह आशिक अली गोलू कुमार मिश्रा शकील मियां संतोष कुमार आसिफ अली तथा टोनी देवी को गोरखपुर रेफर किया गया।है जहाँ घायलों की इस्थिति नाजुक बताई जा रही है