पटना [जेएनएन]। बिहार के मुंगेर जिले की मूल निवासी मोना दास अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की सिनेटर बन गईं हैं। खास बात यह कि उन्होंने गीता हाथ में रखकर पद की शपथ ली तथा ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।
इतना ही नहीं, उन्होंने महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने न केवल शपथग्रहण के लिए मकर संक्रांति का दिन चुना, बल्कि हिंदी में ‘नमस्कार’ व ‘प्रणाम’ कहते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं।
संबोधन में उठाया बेटियों की शिक्षा का मुद्दा
शपथ ग्रहण के दौरान अमेरिकी सीनेट में अपने संबोधन के दौरान मोना दास ने बेटियों की शिक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा एक लड़की को शिक्षित करने से पूरा परिवार तथा आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिनेटर के रूप में वे लड़कियों को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगी। मोना को सीनेट हाउसिंग स्टेबिलिटी एंड अफोर्डेबिलिटी कमेटी की वाइस चेयरमैन का कार्यभार दिया जाएगा।