आज बिहार ब्लड डोनर टीम के तरफ़ से रेयर ग्रुप ऐ बी पोज़िटिव का रक्तदान कराया गया।
गोपालगंज: के भैंसाहि गाँव के रहने वाले राजू कुमार जी की बहन प्रियंका देवी जो गोपालगंज के सदर अस्पताल में ऐड्मिट थी और उनका हेमोग्लोबिन लेवल जाँच में बहुत कम पाया गया। डाक्टर ने उन्हें तत्काल एक यूनिट ब्लड चढ़ाने की सलाह दी चूँकि उनका ब्लड ग्रुप ऐबी पॉज़िटिव रेयर ब्लड ग्रुप था जिसके कारण उनको रक्त चढ़ाने के लिए उनके परिजन बहुत परेशान थे।
उन्होंने इसकी सूचना तुरँत बिहार ब्लड डोनर टीम के सदस्य अरार मोड़ निवासी सैफ़ अली को दी अली ने उसके बाद अपने दोस्त शफ़ी आलम उर्फ़ गब्बर से सम्पर्क किया शफ़ी आलम उर्फ़ गब्बर जो पिपरा गाँव के रहने वाले हैं मित्र बात और BBDT के मेंबर होने के नाते वो तुरंत तैयार हो गए प्रियंका देवी जी के लिए अपना एक यूनिट AB पॉज़िटिव ब्लड डोनेट करने के लिए
शाम 6:30 बजे बिहार ब्लड डोनर टीम के अन्य साथियों के साथ शफ़ी आलम जी गोपालगंज सदर अस्पताल के ब्लड बैंक आकर अपना रक्तदान किए और मानवता के परिचय के साथ साथ गंगा जमुना तहज़ीब की मज़बूती पर भी खरे उतरे हाँ गब्बर जी इसके पहले भी बीबीडीटी के माध्यम से गोरखपुर और गोपालगंज में दो बार रक्तदान कर चुकें हैं बीबीडीटी के मंज़र कैयूम उर्फ़ रिंकु ने बताया की सभी युवाओं को शफ़ी भाई जैसे और भी साथी जो तत्पर्ता और उमंगता के साथ जरूरतमंदो की मदद के लिए रक्तदान करते हैं उन सबसे प्रेरणा लेते हुवे रक्तदान जैसे महादान जैसे मिशन में बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए।
आज के रक्तदान के समय बीबीडीटी के सदस्य मंज़र कैयूम उर्फ़ रिंकु, सैफ़ अली, राजू कुमार, अनवर अली, बीरबल सिंह,वसीम बिन सऊद, अनिल सिंह, मेराज अहमद उपस्थित थे।