हमारा संकल्प खून की कमी से किसी की जान न चली जाए हाँ बिहार ब्लड डोनर टीम का यही नारा आज़ हज़ारो युवाओ के कानों में गूंज रहा है युवाओ में जोश भर रहा है युवाओ को ब्लड देने के लिए उत्साहिक कर रहा है बिहार ब्लड डोनर टीम के कार्य को देखते हुए टीम के मेंबर को सिर्फ सैलूट ही नही बल्कि सम्मानित भी किया गया MRS india universe 2017 नीतू घोसला अपने हाथो से all india association of physiotherapy ke conference PHYSIOCON 2018 ke समापन समारोह में वसीम बिन सऊद मोहम्मद वसीम अहमद तारिक अज़ीज़ आफाक खान अनवर अली पप्पू शाहआलम मंजर क़य्यूम रिंकू इरफ़ान अली गुड्डू बुसरा रहमान कुमार रमाकांत अविनाश कुमार सोमिया मोना को सम्मानित किया । ग्रुप के सक्रीय मेंबर को सम्मानित करने और हौसला अफजाई करने के लिए ग्रुप के सारे मेंबर नीतू घोसला जी को आभार वयक्त किये
आपको बता दे की बिहार ब्लड डोनर टीम जो ऐसी ग्रुप एक ऐसी संस्था है जिसमे जरुरत मंदो गरीबो को या और किसी भी व्यक्ति हो जिनको खून की जरुरत हो उनको बिना किसी फायदे बिना किसी शर्त के ब्लड डोनेट करती साथ ही लोगो में जागरूकता अभियान चला कर दुसरे लोगो से भी खून डोनेट कराती है आज़ तक कई सौ डोनेट करा कर कई लोगों का जान बचाने का कार्य भी ये ग्रुप कर चूंकि हैं ।