बिहार में दो बैंक मैनेजर गिरफ्तार किये गये हैं। 24 घंटे के अंदर दोनों बैंक मैनेजरों की गिरफ्तारी पटना से हुई है। पटना के फ्रेजर रोड ब्रांच से गिरफ्तार पीएनबी मैनेजर पर गलत ढंग से लोन देने का आरोप है, जबकि राजाबाजार इलाके से गिरफ्तार दूसरे बैंक मैनेजर पर घूस लेने का आरोप है। दूसरा बैंक मैनेजर आंध्र बैंक में पोस्टेड है और वह 50 हजार रुपये घूस ले रहा था।
पीएनबी मैनेजर का मामला
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में वर्ष 2015 में गलत ढंग से 1.30 करोड़ लोन देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बैंक मैनेजर अंजना सिंह को गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया। महिला मैनेजर को फ्रेजर रोड स्थित शाखा से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पूर्व से आरोपित चार आरोपित जमानत पर हैं। गांधीनगर स्थित कांटी फैक्ट्री रोड के आनंद पथ में रहनेवाले दीपक कुमार ने वर्ष 2017 में अगमकुआं थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके और बड़े भाई जयशंकर कुमार सिंह के नाम से संयुक्त संपत्ति है। भाई जयशंकर ने पत्नी सुनीता देवी के नाम से फर्जी तरीके से विश्वकर्मा सेल्स गठित किया। वर्ष 2015 में कांटी फैक्ट्री रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की तत्कालीन प्रबंधक अंजना सिंह की मिलीभगत व षड्यंत्र रचकर बिना मेरी सहमति के संयुक्त संपत्ति गिरवी रखकर 50 लाख का लोन पास करा लिया।
Source: https://www.jagran.com/state/bihar