बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ बंगाल के बाद अब बिहार आ रहे हैं। वे गुरुवार को पहली बार सीमांचल में बीजेपी को मजबूत होने का मंत्र देंगे। बीजेपी कैसे मजबूत हो, इसकी रणनीति बताएंगे। लोकसभा 2019 में बीजेपी को सफलता दिलाने के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे। उनमें जान फूंकने का काम करेंगे।
योगी आदित्यनाथ के पूर्णिया में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सीमांचल में राजनीतिक हलकों में काफी चर्चाएं हो रही हैं। सभी दलों की निगाहें उनके इस कार्यक्रम पर टिकी हैं तथा उनके आने के राजनीतिक नफा-नुकसान को लेकर चौकस हैं। योगी दोपहर तीन बजे हवाई मार्ग से चूनापुर सैन्य अड्डा आएंगे तथा वहां से वे सीधे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे। लगभग एक घंटा वे भाषण देंगे।
यूपी सीएम के कार्यक्रम में पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज से 15 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभा स्थल रंगभूमि मैदान में चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। भाजपा के जिला प्रवक्ता अनंत भारती के अनुसार सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज लोकसभा क्षेत्रों के लोग पहुंचेंगे।
सम्मेलन में खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, खनन मंत्री विनोद सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, महामंत्री राधामोहन शर्मा, विधायक दिलीप जायसवाल, सदर विधायक विजय खेमका, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा आदि भी रहेंगे।