बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। सूबे में क्राइम सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों ने पिछले राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की हत्याएं कर दीं। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 4 लोगों मारे गए हैं, जबकि पटना में 2 लोगों को अपराधियों ने ठिकाने लगा दिए। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के प्रति लोगों में काफी गुस्सा है। वे सहमे हुए हैं।
मुजफ्फरपुर में 4 लोगों की हत्या से सनसनी
सबसे खराब स्थिति बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है। सोमवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में जहां डबल मर्डर हो गया था, वहीं मंगलवार को भी अपराधियों ने दो लोगों को मार डाला। मंगलवार को कांटी थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों शवों को पुलिस ने छपरा गांव में मधुबन हनुमान मंदिर के निकट एक बगीचे से बरामद किया गया है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। लोगों का आक्रोश देख स्थानीय पुलिस को पीछे हटना पड़ा। घटना के कारणों का पता नहीं चला है , वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। बता दें कि सोमवार को अहियापुर में बाजार समिति के व्यवसायी चुन्नू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि बीनू नगर में एक युवक को ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला गया था। हालांकि एसएसपी ने थानेदार को हटा दिया है।
पटना के बख्तियारपुर में दो लोगों का मर्डर
जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना भी इससे वंचित नहीं है। पटना के बख्तियारपुर में दो किसानों को अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देकर वे आसानी से फरार हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार बख्तियारपुर में पहले किसान प्रकाश यादव (70) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय सोमवार की रात वे अपने बेटे के साथ अथमलगोला स्थित सारिस्तापुर कोल में सोये हुए थे। बेटा भाग निकला। वहीं बख्तिायारपुर में ही उमेश पंडित की भी हत्या बदमाशों ने की। गला रेत कर घटना को अंजाम दिया गया है।