सिवान। बिहार राज्य खाद्य निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदेश संघ के आह्वान पर 15 सूत्री मांगों को लेकर मयंक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। कहा कि जबतक हमारी पंद्रह सूत्री मांगें सरकार नहीं पूरी करेगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। आगामी दस जनवरी को हमलोग पटना मुख्यालय स्थित निगम कार्यालय के सामने घेरा डालो, डेरा डालो सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होंगे। इससे पहले कर्मियों ने सोमवार को मांगों के समर्थन में हाथ पर काला बिल्ला लगा कार्य किया था। इनकी सातवां पुनरिक्षित वेतन का भुगतान एक जनवरी 2016 से करने व भत्ता देने, ग्रेच्यूटी एक्ट द्वारा की गई भुगतान की अधिकतम सीमा बीस लाख गई है, इसका लाभ सेवानिवृत कर्मियों को देने, सरकार के कर्मिकों की भांति एसीपी का लाभ देने, रिक्त पदों पर प्रोन्नति देने, एफसीआइ की तरह निगम में भी स्टोरेज लॉस का ला प्रावधान देने सहित कई कई मांगें शामिल थीं। प्रदर्शन में महासचिव अनुराग कुमार, कोषाध्यक्ष रविकांत गौतम, उपाध्यक्ष वसीम अंसारी, सदस्य सुरेंद्र कुमार यादव, सुशील कुमार यादव, राजीव रंजन झा, पंकज कुमार आदि शामिल थे।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_siwan-news-hindi.html