मांझा प्रखण्ड के सुदा साह के टोला वार्ड नम्बर 9 में पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बहाली हेतु शनिवार को वार्ड सदस्य बादशाह प्रसाद की अध्यक्षता में आम सभा कर महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती पाण्डे ने आंगन बाड़ी सेविका सहायिका की बहाली की। गौरतलब हो कि सेविका पद के लिए गीतांजलि कुमारी, आशा देवी, रीना देवी, ममाता कुमारी तथा सोनाली कुमारी सहित 5 आवेदको ने आवेदन किया था मेघा सूची के अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशा देवी को सेविका पद पर चयन कर लिया गया । वही सहायिका के पद के लिए मिना कुमारी का चयन कर आम सभा मे ही सेविका और सहायिका को नियोजन पत्र दे दिया गया।