गोपालगंज: ग्राम पंचायत राज तिरबिरवां में एक बैठक हुआ जिस बैठक में लखपतिया मोड़ से होते हुए तिरबिरवां कोटवा हीरा पाकड़ होते हुए मसान थाना जो रोड जाती है उस सड़क के लिए हम लोग 18 2 2018 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था मीडिया के द्वारा भी इसे अच्छे ढंग से प्रकाशित भी किया गया था उसके बाद भी आज तक उस रोड को देखने ना पथ निर्माण विभाग की तरफ से कोई गया ना प्रशासन की तरफ से कोई गया आज हम लोग दो सड़क के लेकर एक बैठक किए हैं एक पँचायत रोड हैं जो वार्ड no 11 में पीसीसी के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए आज़ से हस्ताक्षर अभियान चालू किया गया हजारों की तादाद में हस्ताक्षर कर के जिला अधिकारी महोदय को हम लोग सौंपने का कार्य करेंगे ग्राम पंचायत राज़ तिरबिरवां में मुख्य रूप से 4 गांव आते हैं तिरबिरवां हरपुर और हीरा पाकड़ तिरबिरवां पंचायत के सटे जादोपुर दुखहरण पंचायत के मसान थाना गांव के भी ग्रामीण इसी रोड से आते जाते हैं सुबह 5:00 बजे से शहर की ओर हमारे बच्चे और बच्चियां साइकिल पर सवार होकर कोचिंग संस्था और स्कूल के लिए रवाना होते हैं/होती हैं जिनको आने और जाने में काफी तकलीफ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन कितनी बार इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो चुकी है लगभग 2 वर्ष पूर्व इसी सड़क पर दुर्घटना होने के कारण एक नौजवान की जान जा चुकी है हम लोग बार-बार Facebook सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा और विभाग को आवेदन देकर प्रशासन और पथ निर्माण विभाग को सूचना देते आ रहे हैं उसके बावजूद भी आज तक इस पथ का निर्माण नहीं हो पाया बैठक में निम्न लोगों ने भाग लिया सामाजिक कार्यकर्ता मो0 इरफ़ान अली गुड्डू एनसीपी अध्यक्ष इकरामुल हक़ शिक्षक राजेश शर्मा शिक्षक एहसानुल हक़ सोनू जावेद अली जावेद हुसैन रहमानी रामायण पटेल मनोज महतो बादल यादव युसूफ साहब इसरार अली अजमल अली बुलेट महम्मद अली इत्यादि लोग मौजूद थे ।