पटना [जेएनएन]। बिहार के अस्पताल ही सुर्खियों में आ जाते हैं। कहीं तो चूहे नौ महीने के मासूम को कुतर डालते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है तो कहीं अस्पताल का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी टॉर्च की रौशनी में महिला के हाथ का अॉपरेशन कर देता है जिससे महिला मरीज की मौत हो जाती है। कहीं अॉपरेशन के बाद महिला मरीजों को बेड नहीं जमीन पर लिटा दिया जाता है तो कहीं अस्पताल के बेड पर कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं।
अस्पताल में मरीजों के बेड पर यहां आराम फरमाते हैं कुत्ते
ताजा मामला नवादा जिले के सदर अस्पाल के जेनरल वार्ड की है जहां मरीजों के एक बेड पर दो कुत्ते आराम फरमाते दिख रहे हैं। सदर अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों के घुमने की बात कोई नई नहीं है। कभी गाय तो कभी कुत्ता। कभी बकरी तो कभी मुर्गा-मुर्गी अस्पताल परिसर में घूमते दिखते हैं।
सदर अस्पताल में बुधवार को मरीज के लिए लगे हुए एक बेड पर दो दो आवारा कुत्तों के आ जाने से मरीज से लेकर उनके अभिभावक तक परेशान थे। खासकर रात के समय में ये कुत्ते मरीजों के समीप ही आकर बैठ जाते हैं। ऐेसे में उनके काटने का डर मरीजों के मन में हमेशा बना रहता है।
बहरहाल, सदर अस्पताल में कुत्तों के प्रवेश का मामला मीडिया में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन भी हरकत में दिखने लगा है। सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि यह पूरा मामला उनके संज्ञान में आया है। अस्पताल उपाधीक्षक के साथ ही वहां ड्यूटी पर रहे कर्मियों से शाेकॉज किया जाएगा।
सीएस ने अस्पताल परिसर में कुत्तों के रहने को लेकर कहा कि चूंकि अस्पताल कैंपस खुला हुआ है इसलिए कुत्ते यहां आसानी से चले आते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जल्द ही कुछ ठोस पहल की जाएगी।
तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर कसा तंज
नवादा सदर अस्पताल के बेडों पर कुत्तों के सोने की तस्वीर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट की है। तेजस्वी ने तस्वीरें ट्वीट करने के साथ ही प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि कुछ केंद्रीय मंत्री हिंदुस्तानियों को पाकिस्तान भेजने में मस्त हैं और यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं।