गोपालगंज: राजद के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में संपन्न जयंती समारोह में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई|
जयंती समारोह में डॉ. लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री राजू ने उन्हें गंभीर चिंतक एवं सच्चे कर्मवीर की संज्ञा देते हुए कहा की लोहिया राजनीति में सुचिता एवं शुद्ध आचरण की बात करते थे| वे कम समय में ही प्रकाश पुंज की तरह भारतीय राजनीति में अमित छाप छोड़ गए|
इस अवसर पर राजद नेता कंचन प्रसाद, मोहम्मद कासिम, इम्तियाज अली भुट्टो, नसीम अनवर, अरविंद कुमार पप्पू, पिंटू पांडे, प्रो वीरेंद्र श्रीवास्तव, संजीव सिंह, रहमत अली, फुलेश्वर कानू, रविंद्र महतो, मोहम्मद शहीम, सुनील बारी, सुरेश यादव, प्रमोद राम, परवेज अहमद, पिंटू यादव, उपेन्द्र यादव, मोहम्मद इमरान आदि नेताओं ने डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की|