गोपालगंज: मुज़फरपुर में बोलोरो से मासूम बच्चों को रौंदने का आरोपी भाजपा नेता की गिरफ़्तारी नही होने के लेकर आज राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया राजद के जिला अध्यक्ष रेयाजुल हक़ राजू के नेतृत्व में राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता जिला कार्यालय से निकलकर सहर का भर्मण करते हुए मौनिया मोड़ पर आकर पुतला दहन किया वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते जिला अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर भाजपा नेता को संग्रक्षक देने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय शराब के नशें में धुत भाजपा नेता की गिरफ़्तारी सिर्फ़ इसलिए नही हो रही हैं कि जाँच में शराब की पुष्टि न हो जाए रेयाजुल हक़ राजू ने भाजपा नेता के अविलम्ब गिरफ़्तारी मृत्य बच्चो को परिजनो को दस दस लाख रुपये का मुआजा साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दिलाने की माँग की मौके पर राजद प्रधान महासचिव इम्तियाज़ अली भुटु,प्रेमसंकर यादव,नसीम अनवर,रौनक अली,फुलेस्वर कानू,रविंद्र,अरविन्द यादव,अरुण सिंह आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे ! युवा काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अफाक खान ने गोपालगंज न्यूज़ के एक रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि युवा काँग्रेस कल विरोध मार्च निकाल पुतला दहन करेंगा उस दोषी का हर हाल में गिरफ़्तारी होंना चाहिए ।