गोपालगंज-सिवान मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल गोपालगंज के थावे प्रखंड के अरना झिरवा गाँव की महिला पशुपति देवी को उनकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए जब सिवान सदर से गोरखपुर रेफर कर दिया गया तब आननफानन में परिजन उक्त मरीज़ को गोरखपुर के रचित हॉस्पिटल ले गए जहां काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण डॉक्टरों द्वारा रात्रि के 10 बजे तत्काल दो यूनिट ब्लड चढ़ाने की बात कही तो परिजनों के होश उड़ गए क्योकि गोपालगंज से एक सौ बीस किलोमीटर दूर गोरखपुर में परिजनों में ऐसा कोई नही था जो अपना ब्लड डोनेट करने में सक्षम हो ऐसे में किसी ने गोपालगंज ज़िले की प्रमुख समाज सेवी संस्था डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम DBDT को इसकी सूचना दी और टीम के सदस्य हरकत में आये और तत्काल टीम के सक्रिय सदस्य अनवर हुसैन, रेयाज अहमद ,मोहम्मद शोहैल टीम के दो रक्तवीर नन्हू जी प्रसाद और सतीश बरनवाल को लेकर रात्रि के 10 बजे गोपालगंज से गोरखपुर के लिए निकल गए और गोरखपुर में रात्रि के करीब दो बजे उक्त मरीज़ के लिए टीम के सदस्य,व्यवसायी व देश प्रेमी नन्हू जी प्रसाद व सासामुसा निवासी सतीश बरनवाल जी ने अपना रक्तदान किया।
वाह जज़बा हो तो ऐसा गोपालगंज से गोरखपुर जाकर रात्रि के दो बजे रक्तदान करने वाले टीम के रक्तवीर नन्हू जी प्रसाद,व सतीश बरनवाल के साथ साथ बाकी साथियो को भी जज़्बे को सलाम !