रेलवे में जल्द ही 4 लाख नई नौकरियों के अवसर निकलेंगे। इन नौकरियों के लिए पूरा प्रोसेस करीब दो महीने में पूरा होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे में फिलहाल 1.32 लाख लोगों की जरूरत है।
पीयूष गोयल ने कहा कि 1.5 लाख लोगों को रेलवे जल्द ही अपने यहां पर नियुक्त करने जा रही है। इनको अगले दो महीने में रेलवे के विभिन्न जोन में नियुक्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अगले 2 सालों में करीब एक लाख लोग रेलवे से रिटायर हो जाएंगे। वहीं 2.50 लाख लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने के लिए जल्द घोषणा की जाएगी। इस हिसाब से करीब 4 लाख लोगों को रेलवे अपनी तरफ से नौकरी पर रखेगा।