लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाने में जब्त की गई शराब का रविवार को आकलन किया गया। आकलन करने के लिए पटना से मद्य निषेद विभाग की छह सदस्यीय टीम रविवार की सुबह कुचायकोट थाने पर पहुंची। वहीं एसपी निलेश कुमार व एएसपी विनय तिवारी भी स्टॉक मिलान के दौरान मौजूद रहे। उधर, थाने पर पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों ने बीते नवंबर माह से लेकर 20 जनवरी तक जब्त की गई शराब का मिलान जब्ती सूची से किया। टीम के सदस्यों ने जब्त कर रखे गए ट्रकों से बरामद शराब के कार्टन व बोतलों की गिनती भी की। रेकार्ड खंगालने से लेकर शराब की बोतलों की गिनती मजिस्ट्रेट की देखरेख में की गई। मजिस्ट्रेट के रूप में जिला सहकारिता पदाधिकारी बबन मिश्र के साथ कुचायकोट बीडीओ दीपचंद जोशी व सीओ चौधरी राम मौजूद थे।