गोपालगंज : कुचायकोट के बीडीओ पद पर तैनात दीपचंद जोशी के अवकाश पर रहने के कारण जिले में प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता के पद पर तैनात संजीव कुमार कापर को कुचायकोट बीडीओ का प्रभार सौंपा गया है। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने संजीव कुमार कापर को कुचायकोट सीओ का भी प्रभार प्राप्त करने का निर्देश दिया है। स्थापना उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी भुपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सेवा के परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता को जिलाधिकारी ने कुचायकोट के बीडीओ व सीओ के रूप में कार्य करने का निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने उन्हें बीडीओ का प्रभार स्वत: ग्रहण कर लेने का निर्देश जारी किया है।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_gopalganj-news-hindi.html