सिवान। प्रखंड के पश्चिमी हड़सर गांव को एनएच में मिलाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक कविता कुमारी ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि घर-घर में बिजली, गली- गली में सड़क, घर-घर में गैस का चूल्हा, हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क सड़क, सबको शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा यही केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। गांव तक संपूर्ण लाभ पहुंचे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मधेश प्रसाद, विजय वर्मा, अशोक ¨सह, पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, बुलू ¨सह, मनीष ¨सह, गतिलाल यादव, वीरू प्रसाद, राजन कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
Source: https://www.jagran.com/bihar/siwan-inaugration-of-road-18906329.html