गोपालगंज:में इस्लाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस मिंज स्टिडियम में कल रात को सम्पन हुआ दूर दराज़ से हज़ारो के तादाद में जलसे को सुनने के लिए लोग स्टिडियम पहुंचे थे जलसे को ले कर स्टिडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया था इस जलसे में अल्लामा मौलाना कमरुलजमा खां आज़मी जेनरल सेक्रेटरी विश्व इस्लामिक मिशन लन्दन कमरुलजमा साहब का तक़रीर बड़ी धयान से हर व्यक्ति सुन रहे थे उन्होंने दहेज़ खत्म करने और शराब बंदी को अपना मौज़ू बनाया था उन्होंने एक मिसाल देते हुए बताया कि एक बार एक व्यक्ति को एक बेहतर हसीन बच्चे का रोल करने के लिए एक बच्चे की आवश्यता पड़ी तो काफ़ी ढूंढने के बाद एक बच्चा उस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल सटीक मिला बच्चे का भी क़िरदार करने से वो व्यक्ति खुश हुआ फिर कुछ दिन बाद एक कुर्र व्यक्ति शराबी व्यक्ति का रोल करने जे लिए एक व्यक्ति को ढूँढना था फिर एक व्यक्ति मिला और वो भी सटीक अपना अभिनय निभाया तो ये व्यक्ति चहक कर बोल उठा की हम जैसे ढूंढते थे तुम वैसे ही नफर्मान शराबी हो इस बात को वो शराबी व्यक्ति अपने आप को रोक नही पाया वो बोल उठा की आज़ से कुछ वक़्क्त पहले जो सीधा साधा बच्चे का रोल किया था वो भी मै ही हूँ इस पर नाटककार को ताज़्जुब हुआ वो पूछ उठा की फिर ऐसा क्यों हो गए हो आप तो ये बोले क्या बताए साहब शराब की लत जो मै पकड़ लिया घर गई फैमली गई इज़ाज़त गई रुतबा गई अब बचा ही क्या हैं । दहेज़ पे उन्होंने कहा कि जो माँ बाप अपने सबसे क़ीमती जिससे बेइन्तहा मोहब्त करते हैं वो चीज एक अनजान व्यक्ति जे हाथों में सौप देते हैं फिर भी लोग दहेज़ की बात करते हैं एक और वलीमा मौलाना अज़हरुल क़ादरी साहब मौलाना वसि अहमद साहब मौलाना इंसाफ खा साहब मौलाना कमर राजा साहब शायर इस्लाम सितय्यन राजा अज़ीमाबादी की ख्ताबत व् नातिया शायरी पर दूर दराज़ से आय हज़ारो के तादाद में वाह वाह और सुभानअल्लाह की सदाय बुलंद किए । इस प्रोग्राम में इन व्यक्तियों का अहम भूमिका रहा अब्दुल सलाम उर्फ़ असलम मुखिया सचिव मदरसा इस्लामिया सगीर आलम,राशिद हुसैन बबलू ,नेसार अली,गुड्डू,इरफ़ान अली गुड्डू,वसीम बिन सऊद अनस सलाम,शादमान अली,शाहआलम, अफाक खां, इत्यादि ।