बिहार ब्लड डोनर टीम के तरफ से इस टीम के युवा लगातार रक्तदान कर के सिर्फ गोपालगंज में ही नहीं अपितु समुचित भारत वर्ष में अपनी एक अलग पहचान बनाने में पिछले एक साल से रक्तदान के क्षेत्र में कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे है और कार्य को गति देते हुए इस टीम के युवा आज शहादत दिवस के मौके पर भी रक्तदान किए ।
आज जब गोपालगंज दरगाह निवासी शाहनाज खातून को किडनी डायलेसिस हेतु बी0 नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी तो इस टीम के सक्रीय सदस्य मंजर कय्यूम उर्फ़ रिंकू ने अपना रक्तदान किया जिसके पश्चात इस महिला का डायलेसिस संभव हो सका।
विदित हो की बी0 नेगेटिव के आभाव में उपरोक्त महिला मरीज का पिछले पाँच दिनों से डायलेसिस नहीं हो सक़ था जिसकी पूर्ति बिहार ब्लड डोनर टीम के मन्जर कय्यूम रिंकू के द्वारा पूरा किया गया और डायलेसिस संभव हो सका।
आज का दूसरा रक्तदान भी शहादत दिवस के मौके पर गौतम यादव के द्वारा स्वमं अपनी माँ चांदकली देवी के लिए किया गया जबकि इस टीम के अन्य सदस्य भी ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए मौजूद थे पर गौतम यादव के आग्रह पर आज उन्होंने अपनी माँ के लिए रक्तदान कर के युवाओ के लिए संदेश देने में कामयाब रहे की एक माँ जिस तरह से अपने बच्चे के लिए उसके पहले दिन से अपने आखरी वक़्त तक फिक्रमंद रहती है उसी तरह एक बेटे का भी फर्ज बनता है कि हम अपने माँ-बाप की खिदमत जिंदगी भर करते रहें।
रक्तदान के समय शाह आलम,आफाक खान,आशिफ जावेद,शाह जावेद,वसीम बीन सऊद,सुभाष यादव,आलम खान,शादमान अली,अजीमुल हक, शब्लू पायलट इत्यादि मौजूद थे।