नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। दिन के 10 बजकर 6 मिनट पर सेंसेक्स 196 अंकों की कमजोरी के साथ 35,828 पर और निफ्टी 66 अंकों की कमजोरी के साथ 10,713 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में 12 हरे और 38 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 1.35 फीसद की और स्मॉलकैप 1.44 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 55 अंकों कमजोरी के साथ 35,969 पर और निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 10,788 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 17 हरे और 33 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.62 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.35 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 169.56 अंकों की गिरावट के साथ 36,025.54 पर और निफ्टी 69.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब साढ़े नौ बजे निफ्टी ऑटो 0.45 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.26 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.34 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.27 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.21 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.98 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.74 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में जापान को छोड़कर सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 20708 पर, चीन का शांघाई 0.55 फीसद की तेजी के साथ 2616 पर, हैंगसेंग 0.21 फीसद की तेजी के साथ 27628 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.11 फीसद की तेजी के साथ 2180 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.75 फीसद की तेजी के साथ 24737 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.85 फीसद की तेजी के साथ 2664 पर और नैस्डैक 1.29 फीसद की तेजी के साथ 7164 पर कारोबार कर बंद हुआ था।