मांझा :प्रखण्ड के सभी बिद्यालयो के छात्र छत्राओं और पखण्ड कर्मियों के द्वारा सत्याग्रह स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये पूरे प्रखण्ड में प्रभात फेरी निकाली गई कोइनी मांझागढ़ पुरानी बाजार सहित प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर शौचालय के गद्दा खोदने और सौचालय बनाने के लिए जागरूक किया गया वही दूसरी तरफ प्रखण्ड के कृषि प्रखण्ड पदाधिकारी कपिल प्रसाद जीविका के बी पी एम हेमन्त कुमार बालबिकाश परियोजना पदाधिकारी कुमारी आशा किरण सहकारिता पदाधिकारी मिथलेश कुमार मनरेगा के पी ओ संजीव कुमार इंद्रा आवास पर्यवेक्षक मनीष कुमार बी आर पी अजय सिंह सहित सभी प्रखण्ड कर्मी और शिक्षकों ने प्रखण्ड मुख्यालय से मांझागढ़ बाजार तक प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया