सदर प्रखंड के BDO श्री किरण कुमारी जी से ग्राम पंचायत तिर्बिरवां के स्थानीय ग्रामीण एक आवेदन पत्र सौपनेे का काम किया जिसमें ग्राम पंचायत राज तिरबिरवां में पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने तथा पेंशन मिलने में विलंब होने एवं पीसीसी सड़क का निर्माण अधूरा होने और स्ट्रीट लाइट लगवाना नल जल के माध्यम से नल लगवाने एवं नाला बनवाने के संबंध में उनको एक आवेदन पत्र देकर तिरबिरवां पंचायत के समस्याओं से अवगत कराया गया BDO साहब ने बताइ जो अधूरे पीसीसी का कार्य पंचायत के लगभग वार्ड में बाकी है सबको जल्द से जल्द कराया जाएगा पेंशनधारियों के लिए उन्होंने कहा कि हम स्वकीर्ति संख्या के लिए एसडीओ साहब के पास एक अपने स्तर से लेटर लिखकर उसको मंगाने का प्रयास कर रहे हैं स्ट्रीट लाइट के लिए उन्होंने बताया कि आप लोग जिन जिन जगहों पर काफी आवश्यकता है आप वह समस्या उस जगह का नाम लिखकर मुझे अभी दे दे मैं उसको कुछ ही दिनों मे लगवाने का प्रयास करूंगी वार्ड नंबर 13 में जो नल जल योजना का कार्य अधूरा रह गया है उस कार्य के लिए उन्होंने कहा कि अभी वह कंप्लीट नहीं हुआ है कंप्लीट करने से पहले हर घर तक नल लगेगा जो हम लोग एक एक नल का जाँच भी कराएँगे की लगा हैं कि नही के पुल जो वार्ड नंबर 15 में पंचायत प्रवेश द्वार के पास है उसको उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि इसके लिए आप लोग इसके संबंधित विभाग में मिली नाला निर्माण की जब बात कही गई तो उन्होंने कहा कि अभी सुखता का प्लान चल रहा है हम लोग हर घर में एक सोख्ता बनवाने का प्रयास करेंगे राशन किरासन माप-तोल के लिए उन्होंने बताया सारे डीलरों को इलेक्ट्रॉनिक कांटा लेने के लिए बोल दिया गया है और बहुत जल्द उस सारे डीलर इलेक्ट्रॉनिक कांटा ले लेंगे और भी प्रॉब्लम से उनको अवगत कराया गया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया की हर बात को हम लोग दूर करने का प्रयास करेंगे साथ । निम्लिखित लोगों ने हिस्सा लिया सामाजिक कार्यकर्ता मो0 इरफ़ान अली गुड्डू बादल यादव अजित शर्मा नौसाद अली साहेबजाद अली कोहिनूर अली जावेद हुसैन जावेद जग्गू नुरेन साहब झगरू कुमार पिंटू जी शाहनवाज़ हुसैन इत्यादि ।
Good news