लाइव सिटीज,: फिल्म सस्पेंस के डायरेक्टर की तरह निर्णय लेने में देरी कर रहे मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने आख़िरकार फैसला कर लिया है. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी केएस द्विवेदी बिहार के नए डीजीपी होंगे. वे मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर से पदभार ग्रहण करेंगे, जोकि 28 फ़रवरी को रिटायर होने जा रहे हैं. मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने नए डीजीपी की नियुक्ति में बिहार पुलिस मैन्युअल के हिसाब से वरीयता को प्रायोरिटी दी है. द्विवेदी अभी बिहार में DG, ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं.
वर्तमान DGP पी के ठाकुर नए डीजीपी के रूप में केएस द्विवेदी का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक होगा. मतलब वे 10 महीनों तक बिहार के डीजीपी बने रहेंगे. सर्विस रिकॉर्ड में केएस द्विवेदी का जन्म तारीख 1 फ़रवरी 1959 अंकित है. भागलपुर के एसएसपी के तौर पर द्विवेदी का कार्यकाल बहुत चर्चे में रहा था, तभी भागलपुर कम्युनल टेंशन की आग में झुलस रहा था