सिवान। मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सारण जिले के बंगरा जलालपुर में मंगलवार को आयोजित समारोह में सिवान के बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि बंगरा जलालपुर में हुए प्रतियोगिता में जेपीविवि के कुलपति डॉ. हरिकेश ¨सह, राष्ट्रीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र ¨सह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे। इस प्रतियोगिता में हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम निवासी सीताराम साह के पुत्र ईश्वर कुमार साह, दारौंदा के भिखाबांध निवासी मदन साह का पुत्र पप्पू कुमार साह, कौथुआ सारंगपुर निवासी कृष्णा पड़ित के पुत्र रीतेश कुमार, हारमोनियम में मुड़वार निवासी धूपनाथ प्रसाद का पुत्र अनुज कुमार,तबला में कौथुआ सारंगपुर के राजेश दुबे का पुत्र नीतीश कुमार द्विवेदी, बालिकाओं कलाकार में महाराजगंज की सुनील कुमार की पुत्री मोनालिशा राज को सारण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
Source: https://www.jagran.com/local/bihar_siwan-news-hindi.html
bahut sunder, humne bhi ek website shuru ki hai http://www.yuvahind.com jispar siwan ka news bhi dalte hai.
Please guide me.