सिवान; तपिश बढ़ते ही तेज हवा बहने के कारण अगलगी की घटनाओं ने ताण्डव मचाना शुरू कर दिया है।रविवार को रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रकौली गावँ में हुए भीषण अगलगी में 9 घर जलकर स्वाहा हो गए। घर जलकर राख हो गया।घर मे रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं दो मवेशियों की जलने से मौत हो गई।वहीं इस अगलगी घर का सामान बचाने के प्रयास में एक युवक भी गम्भीर रूप से झुलस गया जो गम्भीर हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत है।स्थानीय लोगों में घण्टों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लियावहीं।अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुँच सका।संवाद प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।