सिवान : जिले के तीन परिवारों के लिए मंगलवार अमंगल साबित हो गया। अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। एक साथ तीन परिवारों के चिराग बुझ जाने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों में एक नाबालिग बच्चा भी शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित पहाड़पुर गांव के पास मैजिक की टक्कर से मकर संक्रांति का सामान खरीदने बाइक से निकले युवक की बाइक में मैजिक ने टक्कर मार दिया जिससे हबीबपुर निवासी शिवजी राम के पुत्र विनोद कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी बाइक पर बैठा उसका मौसेरा भाई थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सत्येंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज
सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी घटना मीरगंज-बड़हरिया मुख्य पथ पर लकड़ी दरगाह के नूरा छपरा बंगाल के खेल के मैदान के समीप हुई जहां दोपहर करीब 12 बजे बाइक की टक्कर से साइकिल सवार जलटोलिया निवासी तबरेज आलम के पुत्र तनवीर आलम की मौत हो गई। वह साइकिल से अपने पिता को दुकान की चाबी देने लकड़ी दरगाह जा रहा था। वह गांव के ही एक निजी विद्यालय में वर्ग तीन का छात्र था। वहीं
वहीं तिसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव में देर शाम हुई। जमसिकड़ी निवासी नरेश राम का पुत्र रंजन राम अपने चचेरे भाई मुकेश कुमार के साथ बाइक में तेल भरवाने सिधवल बाजार आया था। वह तेल भरवाकर घर लौट रहा था तभी अज्ञात कार के टक्कर मार दिया, जिससे जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Source: https://www.jagran.com/bihar/siwan-three-died-in-road-accident-18859425.html