संसू, मैरवा (सिवान) : थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी चालक नागेंद्र राम के हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर मैरवा धाम पर सड़क जाम कर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चटकाई। जिससे वहां भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज एएसपी कांतेश कुमार के पहुंचने के बाद हुई। वहां पहुंचते ही उन्होंने सड़क सड़क जाम कर रहे लोगों को हट जाने के लिए कहा। यह सुनकर कुछ ग्रामीण वहां से हट गए,लेकिन कुछ सड़क पर बैठे रहे। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ¨सह निराला, बीडीओ शैलेंद्र कुमार ¨सह, अंचलाधिकारी अर¨वद कुमार और आरक्षी निरीक्षक अर¨वद कुमार पहले ही सड़क जाम खत्म करने के लिए ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर चुके थे,लेकिन लोगों के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने लोगों को दौड़ाकर पीटा। जान बचा कर भाग रहे कई लोग सड़क किनारे स्थित होटलों में घुस गए। पुलिस उन्हें पीछा करते होटल में घुस गई। कई लोगों को दीवार फांद कर भागते देखा गया। एक होटल में रखी कुर्सी पुलिस के डंडे की वार से टूट गई। लाठी चार्ज में करीब दर्जन भर लोग के चोटिल हो गए। कई ने आसपास के क्लीनिकों में मरहम पट्टी कराई तो कई भाग कर अपने घर चले गए। उधर लाठीचार्ज के बाद वाहनों का परिचालन सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर सामान्य हो गया। इस संदर्भ में एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि न्यायालय का आदेश है कि किसी भी हाल में हाईवे को जाम नहीं किया जा सकता है। उन्हें सूचना मिली थी कि सड़क जाम कर एंबुलेंस को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि जाम हटा कर नियमों का अनुपालन किया गया है।
Source: https://www.jagran.com/bihar/siwan-police-public-fight-a-fter-murder-of-youth-18841969.html