सिवान। जिला कृषि कार्यालय परिसर में आगामी 19 व 20 जनवरी को यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव ने बताया कि जिन-जिन किसानों पहले आवेदन किया है, उन्हें पहले स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर स्वीकृति आगे भी दी जाएगी। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की।
Source: https://www.jagran.com/bihar/siwan-farmer-fair-will-be-on-19-january-18859926.html