आज ही जुड़े एक नए सदस्य इमाम सरवर जो दुल्दुलिया गावँ के रहने वाले है ने आज ब्लड बैंक, गोपालगंज पहुँच कर अपना रेयर ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव डोनेट किया।
अपना वोलेंट्री रक्तदान करने के बाद इन्हें एक डोनर कार्ड मिलेगा जिस कार्ड के माध्यम से 6 महीने तक बिहार के किसी भी ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड प्राप्त किया जा सकता है।भविष्य में इस डोनर कार्ड के माध्यम से किसी असहाय व जरूरत मन्द मरीज़ को खून उपलब्ध करा कर मदद की जाएगी।
मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगो में बहने का
ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मो में जिंदा रहने का ।