बिहार के राजधानी पटना के पारस HMRI हॉस्पिटल में एक यूनिट और गोपालगंज में भी एक यूनिट ।
यूनिट का रक्तदान बिहार ब्लड डोनर टीम के सक्रीय मेम्बरों द्वारा किया गया
आज का पहला रक्तदान पटना पारस हॉस्पिटल में सिवान जिला के जीरादेई निवासी अबरार खान के लिए उस वक़्त किया गया जब उनकी हालत एक्सीडेंट होने के बाद अत्यंत ही गंभीर थी अबरार खान के लिए ऐसी दशा में बिहार ब्लड डोनर टीम के सदस्य असलम अंसारी जो अनिशाबाद पटना के निवासी है उन्होंने पारस हॉस्पिटल में BBDT के सक्रिय साथी डॉक्टर तारिक अज़ीज़ और वासिम अहमद के साथ जाकर रक्तदान किए। साथ ही आज का दूसरा रक्तदान थावे विदेशी टोला निवासी फिरोज आलम कि पत्नी अमीरुल नेसा जो किडनी मरीज़ है के लिए गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में कार्ड के माध्यम से उस वक्त रक्तदान किया गया जब इस किडनी मरीज के लिए कोई रक्तदाता नही मिले और ऐसी दशा में मेराज आलम और नौसाद अहमद कि मौजूदगी में एक यूनिट ब्लड देकर उक्त मरीज के डायलेसिस में मदद किया गया।
Make a more new posts please 🙂
___
Sanny
ThnX u…..