वेलिंग्टन, जेएनएन। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत को 80 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टी-20 में रनों के लिहाज़ से भारत की ये सबसे बड़ी हार रही। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की पूरी टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।
T-20 में भारत की सबसे बड़ी हार
80 रन बनाम न्यूज़ीलैंड, वेलिंगटन, 2019
49 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजेटाउन, 2010
46 रन बनाम न्यूज़ीलैंड, नागपुर, 2016
40 रन बनाम न्यूज़ीलैंड, राजकोट, 2017
ऐसा रहा मैच का हाल
सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह कीवी टीम का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था। कीवी टीम को इस स्कोर तक न सिर्फ सेफेर्ट ने पहुंचाया बल्कि टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बखूबी साथ दिया।
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खत्म हो जाने के बाद आईसीसी ने नई रैकिंग जारी की है. वनडे रैंकिंग में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़ने के बाद रोहित वनडे रैंकिंग में विराट के बेहद करीब आ गए हैं. https://hs.news/icc-announces-odi-ranking-after-cwc19/