गोपालगंज: JPL सीजन-2 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इन्द्रवां की टीम ने वृन्दावन की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। थावे प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम जगमलवा में आयोजित जगमलवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को इन्द्रवां ने वृन्दावन को 2 विकेटों से पराजित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृन्दावन चैलेंजर्स की टीम ने 16 ओवर के निर्धारित मैच में 7 विकेटों के नुकसान पर 91 रन बनाए। जवाब में उतरी पारी फायर एलेवन इन्द्रवां टीम ने 13 ओवर खेलकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इन्द्रवां टीम के तरफ से 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ मैच में सर्वाधिक 34 रन बनाने वाले आकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इन्द्रवां टीम के कप्तान अली हसन ने बताया कि आज के सेमीफाइनल मुकाबले की जीत से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ा है, फाइनल मैच में टीम जीत के इरादों के साथ उतरेगी। इस सेमीफाइनल मैच में जीत पर फरीद आलम मन्नू, जीशान अली लड्डू, सैयद फिरोज अहमद, मोहम्मद हुसैन, नबी हसन, कामरान आदि ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है वहीं JPL के चेयरमैन सफदर इमाम और टेक्निकल एडवा